फरीदाबाद। कानून बनाने वाले जनप्रतिनिधि ही कानून का पालन नहीं करते तो आम आदमी से इसकी उम्मीद कैसे की जा सकती है। रविवार को एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में जननायक जनता पार्टी की बाइक रैली में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कार्यकर्ताओं संग बाइक चलाई। उनके साथ ही कई कार्यकर्ताओं ने हेलमेट नहीं लगाया। जबकि बाइक चला रहे व्यक्ति के साथ ही पीछे बैठे व्यक्ति को भी हेलमेट लगाना आवश्यक है। किसी पुलिसकर्मी ने टोका तक नहीं। रास्ते में कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे। इन कैमरों से बाइकों के नंबर के आधार पर 15 पोस्टल चालान किए गए हैं।