महाराष्ट्र। कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका क्षेत्र को स्वच्छ भारत अभियान के तहत साफ सुथरा रखने के लिए यहां के कर्मचारियों से लेकर अधिकारी तक कृतसंकल्प है। सफाई अभियान का नजारा उस वक्त भी देखने को मिला जब पूरे भारतवर्ष में स्वच्छ भारत अभियान के तहत पिछले 1 अक्टूबर को देश में स्वच्छता का संदेश सफाई करके दिया जा रहा था वहीं, महापालिका के अधिकारियों की माने तो क्षेत्र के 50 जगह को चिन्हित कर यहां विशेष सफाई अभियान शुरू किया गया। इस अभियान में महापालिका कमिश्नर व एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. भाऊसाहेब दांगडे (आईएएस) से लेकर उपायुक्त और इंजीनियर, पार्षद, सफाई विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व चपरासी तक शामिल हुए।
कल्याण डोंबिवली महानगरपालिका के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर घनश्याम नवनगुल बताते हैं कि क्षेत्र को साफ सुथरा रखने के लिए और स्वच्छ भारत अभियान को गति देने के लिए क्षेत्र में सफाई का विशेष अभियान शुरू किया गया है। इस अभियान की कमान महापालिका कमिश्नर व एडमिनिस्ट्रेटर डॉ. भाऊसाहेब दांगडे साहब ने संभाल रखी है। बाकायदा क्षेत्र के 50 जगह को चिन्हित किया गया है और इन जगहों पर सफाई का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। पिछले 1 अक्टूबर को कमिश्नर से लेकर सफाई कर्मचारी और चपरासी तक इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए अपने क्षेत्र में जाकर खुद से सफाई की। वैसे तो सफाई कार्य पूरे वर्ष चलता है लेकिन इस विशेष पखवाड़ा में आगामी 15 दिनों तक साफ सफाई का विशेष ख्याल रखा जाएगा। इंजीनियर घनश्याम खुद बताते हैं कि वह खुद भी इस सफाई कार्य को आगे बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प है। प्रशासन के अन्य कामों से फुर्सत होकर वह क्षेत्र की सफाई के लिए जरूर समय निकालते हैं ताकि महानगरी मुंबई की सफाई में वह अपना योगदान देते रहे। वह बताते हैं कि सफाई के इस काम में सिर्फ कमिश्नर साहब ही नहीं बल्कि मंत्री कपिल पाटिल जी भी क्षेत्र में खुद सफाई कर ऐसा संदेश दिया कि इलाके में लोगों के बीच साफ सफाई रखने की होड़ लग गई है। अर्थात क्षेत्र के लोग खुद भी आगे आकर इलाके को साफ सुथरा रखने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि इस पखवाड़े के दौरान क्षेत्र को साफ सुथरा रखने में काफी मदद मिलेगी।