पलवल। हसनपुर थाना अंतर्गत गांव भिडूकी में दबंगों ने आधी रात को घर में घुसकर 36 वर्षीय युवक पर सोते हुए कुल्हाड़ी से हमला कर दिया गया। युवक ने दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। हसनपुर थाना पुलिस ने मामले में दो महिलाओं समेत चार नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हसनपुर थाना प्रभारी राम चंद्र के अनुसार मामले में गांव भिडूकी की रहने वाली ओमबती ने शिकायत दर्ज करवाई है कि बीती शुक्रवार की रात को करीब एक बजे उसके घर पर गांव के ही राकेश, लोकेश, किशनबति और राकेश की पत्नी हाथों में लाठी-डंडा और कुल्हाड़ी लेकर दरवाजा तोड़कर उसके घर में घुस आए थे।आरोपितों ने उसके बेटे ठाकुरलाल पर सोते हुए हमला कर दिया। आरोपितों ने उसके पुत्र के सिर में कुल्हाड़ी दे मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपितों ने ठाकुर लाल की पत्नी काजल के साथ भी मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद आरोपित ठाकुर लाल को गंभीर हालत में मरा हुआ समझकर मौके से फरार हो गए।