कारगिल । भारतीय सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को कारगिल विजय दिवस की 25वीं वर्षगांठ के अवसर पर द्रास में कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।उन्होंने 1999 के कारगिल युद्ध में अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों को भी श्रद्धांजलि दी। वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी और नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने भी कारगिल युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित करके बहादुर सैनिकों को अपनी श्रद्धांजलि दी। पूर्वी कमान के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल आरसी श्रीकांत ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में विजय स्मारक पर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि दी।