हैदराबाद। हैदराबाद में सीआरपीएफ के एक कॉन्स्टेबल द्वारा गुरुवार को अपनी ही सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्म हत्या का मामला प्रकाश में आया है। बताया जा रहा है कि 26 वर्षीय कॉन्स्टेबल सीनयिर अधिकारी की सुरक्षा में तैनात था। दूसरे कॉन्स्टेबल ने इस बात की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी। जिसके बाद मौके पर अलाधिकारी पहुंचे और जांच की। शुरुआती जांच में आत्महत्या की वजह घरेलू परेशानी मानी जा रही है।