गाजियाबाद। जिल के मोदीनगर की एक महिला ने अपनी बहु पर तमंचा दिखाने का आरोप लगाया है।सास की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी बहू को तमंचे व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मोदीनगर के भोजपुर कस्बा के फरीदनगर स्थित एक गांव की रहने वाली वृद्धा अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंच गयी। उसने पुलिस को बताया कि बहू कई लड़कों से बात करती है मना करने पर वह तमंचा दिखाती है। सास ने बताया कि वह अपने बहू से परेशान हो गयी है और डरी हुई है। सास की तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस घर पहुंच गयी। पुलिस ने घर की तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को एक तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किए। पुलिस ने बहू को गिरफ्तार कर लिया।एसपी रितेश त्रिपाठी ने बताया कि सास की तहरीर पर बहू के पास से तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। यह तमंचा कहां से आया और कैसे इसकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की जाएगी। बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है।