नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के शाहबाद डेयरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस ने गुरुवार देर रात साहिल खान द्वारा साक्षी की हत्या में कथित रूप से इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने खुद ही इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने कहा कि साहिल से जिरह की गई क्योंकि वह बार-बार अपने बयान बदल रहा था। पीड़िता के तीन दोस्तों भावना, अजय उर्फ झबरू और नीतू से भी व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की गई और उनके बयानों की पुष्टि की गई। बुधवार को पुलिस ने क्राइम सीन रीक्रिएट किया था। बता दें कि 28 मई को साहिल खान (20 वर्ष) ने साक्षी (16 वर्ष) को 20 से अधिक बार चाकू से गोदा और सीमेंट स्लैब से कुचल कर मार डाला। उसके शरीर पर चोट के 34 निशान थे और उसका सर फटा हुआ था। साहिल को अगले दिन उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से गिरफ्तार किया गया था। अपराध के बाद उसने रिठाला में झाड़ियों में कथित तौर पर चाकू फेंक दिया था।