फरीदाबाद। फरीदाबाद में एक महिला को साइबर ठगों ने लाखों रूपए का चूना लगा दिया है। दरअसल महिला ने 550 रुपये में एक टॉय गन ऑनलाइन मंगवाई थी। गन में खराबी थी तो उसे बदलवाने के लिए इंटरनेट से कस्टमर केयर पर नंबर सर्च किया और यहीं से महिला को बातों में उलझाकर ठगी कर ली गई। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-21डी की रहने वालीं पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उन्होंने ऑनलाइन शॉपिंग साइट से एक खिलौना बंदूक मंगवाई थी। उसमें कुछ खामी थी। बंदूक बदलने के लिए उन्होंने शॉपिंग साइट का कस्टमर केयर नंबर को ऑनलाइन सर्च किया। उस नंबर पर कॉल करके बंदूक बदलने के लिए कहा। उन्हें कहा गया कि दूसरे नंबर से कॉल आएगा, उसे डिटेल बता देना। सुधा के पास दूसरे नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने उनसे मोबाइल में मोबाइल रिमोट पर लेने वाला ऐप डाउनलोड करा दिया। इसके बाद खाते से एक रुपया ट्रांजैक्शन करने के लिए कहा। इसके बाद खाते से 4.16 लाख रुपये निकल गए। जब फोन पर खाते से रुपये निकलने का मैसेज आया तो उन्हें ठगी का पता चला और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।