नई दिल्ली। जहांगीरपुरी पुलिस थाना क्षेत्र में भलस्वा डेयरी फ्लाईओवर मुकरबा चौक पर दो बदमाशों ने कल रात फिल्मी अंदाज में फायरिंग कर करीब छह सौ ग्राम सोना व 10 किलो चांदी लूट कर फरार हो गए। सोने की सप्लाई करने वाले संदीप ने पुलिस को कॉल कर सूचना दी। संदीप ने बताया कि वह जेवरात लेकर जा रहे थे, दो बाइक सवार ने जमीन पर फायर किए। डर के मारे स्कूटी छोड़ दी। बदमाश स्कूटी लेकर फरार हो गए। स्कूटी में 525 ग्राम सोना, 105 ग्राम सोने की चेन, व 10 किलो चांदी थी।