सड़क हादसों में मासूम सहित तीन की मौत

Must read

हरदोई। सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। 24 घंटों में हुए सड़क हादसों में मासूम सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि मां-बेटी सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

मल्लावां के ग्राम पुरवावां के मुकेश कश्यप गुरुवार को बाइक से अपनी पत्नी मौसमी, सास विनीता और पुत्री नैना के साथ रक्षाबंधन में अपने ननिहाल कासिमपुर के ग्राम हिया जा रहे थे। मल्लावां-संडीला मार्ग पर ग्राम भजेहटा के निकट अचानक सामने आए वनरोज से बाइक टकरा गई। हादसे में चारों लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया, जहां पर चिकित्सक ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। डॉ. जितेंद्र पटेल ने मौसमी और विनीता की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। दूसरी घटना में गोसवां के प्रदीप कुमार कार से गौसगंज से वापस आ रहे थे। ग्राम पुरवावां के निकट वनरोज के सामने आने पर कार अनियंत्रित होकर खाई में चली गई, जिसमें प्रदीप घायल हो गए। सांडी के ग्राम खेरवा अमजदपुर के कमल किशोर बुधवार को बाइक से पत्नी गुड्डी देवी, पुत्र अंकित कुमार और छह माह के बच्चे के साथ ससुराल पिहानी के ग्राम वाजिद नगर के कुल्लौहरा जा रहा था। मंसूरनगर तिराहा के निकट कमल किशोर ने बाइक खड़ी कर दी और बच्चे व पत्नी उतर गए। सड़क के किनारे खड़े पुत्र अंकित को कार ने टक्कर मार दी, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। चालक कार लेकर मौके से फरार हो गया। जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाल सुनील दत्त कौल ने बताया कि तहरीर मिलने पर एफआइआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शहर के ग्राम राजेपुर के रामकुमार राइस मिल में पल्लेदारी करते थे। स्वजन ने बताया कि बुधवार रात साइकिल से रामकुमार मिल से घर जा रहे थे। बिलग्राम चुंगी के निकट  मैजिक ने साइकिल में टक्कर मार दी, जिसमें रामकुमार घायल हो गए। पुलिस ने एंबुलेंस से उन्हें जिला चिकित्सालय भिजवाया, जहां पर चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिवार को घटना की जानकारी दी।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article