मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन की संविदा पर नियुक्त सहायक इंजीनियर हेमा मीणा के पास 7 करोड़ से अधिक की संपत्ति का खुलासा लोकयुक्त की टीम ने किया है। दरअसल भोपाल डिग्री कालेज के सामने बिलखिरिया इलाके में स्थित घर, नजदीक में ही स्थित फार्म हाउस और आफिस पर कल को लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा। हैरत की बात यह है कि महज 30 हजार रुपये महीने वेतन पाने वाली हेमा मीणा ने दो एकड़ जमीन पर 20 हजार वर्गफीट में आलीशान फार्म हाउस बना रखा है, जहां 30 लाख रुपये की टीवी लगा रखी है। इतना ही नहीं, गिर नस्ल की 70 गायें, महंगी नस्ल के 65 श्वान (कुत्ते) भी पाले हुए हैं। फार्म हाउस के गेट पर चैकीदार तैनात रहते थे, जो वाकी-टाकी के जरिए एक दूसरे से बात करते थे।
छापेमारी के दौरान मीणा के फार्म हाउस से 10 कारें भी बरामद हुई हैं। इसके अलावा करोड़ो रुपये के कृषि उपकरण, साढ़े 10 लाख का सोना, 8 हजार की चांदी और 70 हजार रुपये नकद मिले हैं। तीन डिजिटल वीडियो रिकार्डर (डीवीआर) और महंगी शराब की बोतलें भी बरामद की गई हैं। लोकायुक्त के अधिकारियों का कहना है कि कई दस्तावेज भी जब्त किए गए हैं, पूरी संपत्ति के आकलन में दो दिन का समय लगेगा। लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक, संविदा पर नौकरी करने वाली सहायक इंजीनियर हेमा मीणा का मासिक वेतन 30 हजार रुपये है लेकिन उसने 13 साल की नौकरी में आय से 232ः अधिक संपत्ति अर्जित कर रखी है। वेतन के हिसाब से हेमा की संपत्ति ज्यादा से ज्यादा 18 लाख रुपये होनी चाहिए थी। बता दें कि असिस्टेंट इंजीनियर हेमा मीणा अपने पिता के नाम 20 हजार वर्गफीट जमीन पर बने 40 कमरों के बंगले में रहती है। इसकी कीमत लगभग 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है। खास बात यह है कि 20 हजार वर्गफीट में फैले परिसर में मौजूद दर्जनों कर्मचारियों से बात करने लिए हेमा मीणा वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करती थी। यही नहीं, लोकायुक्त पुलिस के छापे में संविदा इंजीनियर के बंगले से रोटी बनाने की भी मशीन मिली है। 2.50 लाख रुपये की इस मशीन का इस्तेमाल कुत्तों के लिए रोटी बनाने में होता है। मिली जानकारी के अनुसार, पति से तलाक ले चुकी हेमा मीणा रायसेन जिले के चपना गांव की रहने वाली है। साल 2011 में उसकी संविदा पर नौकरी लगी थी। फिलहाल वह मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन में प्रभारी असिस्टेंट इंजीनियर के पद पर पदस्थ है।