दादरी। शिव नाडर यूनिवर्सिटी में हुए हत्या और आत्महत्या के मामले में लापरवाही और गलतियां सामने आ रही हैं। छात्रा को गोली लगने के बाद जब पुलिस को कॉल किया गया, तो कॉल पर बताया गया कि एक स्टूडेंट को कुत्ते ने काट लिया है आप जल्दी आ जाइए। इस लापरवाही और गलत व्यवहार के लिए जल्द ही पुलिस शिव नाडर यूनिवर्सिटी को नोटिस भेज सकती है। साथ ही, यूनिवर्सिटी की सुरक्षा एजेंसी को भी नोटिस जारी हो सकता है। विवि के अंदर पिस्टल लेकर छात्र कैसे पहुंचा, इस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
ग्रेनो की शिव नाडर यूनिवर्सिटी में गुरुवार को गोली मारकर छात्रा की हत्या करने के बाद छात्र ने खुद को भी गोली मार कर आत्महत्या कर ली थी। छात्र अनुज ने खुद को गोली मारने से पहले करीब 23 मिनट का वीडियो बनाकर यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को ई-मेल किया था। उसमें उसने अपने परिवार व छात्रा की दोस्ती का हवाला दिया था। इस वीडियो में अनुज ने कहा कि उसे ब्रेन कैंसर है और इसकी तीसरी स्टेज में है। इस बीमारी के बारे में घरवालों को कोई जानकारी नहीं है। हालाकि कैंसर की बीमारी होने का कोई प्रमाण पुलिस के हाथ नहीं लगा है। यूनिवर्सिटी के अधिकारी भी अनुज को इस बीमारी की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। चाचा यशपाल ने बताया कि उन्हें अनुज को ब्रेन कैंसर के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। अगर ऐसी भयंकर बीमारी होती तो घरवालों को जरूर पता होता। वीडियो में अनुज ने छात्रा को गलत बताते हुए उसे दो लोगों से बचाने की बात कही है। शुक्रवार को पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस के मुताबिक, अमरोहा का रहने वाला अनुज बीए थर्ड ईयर (सोशियोलॉजी) का छात्र था। साथ में पढ़ने वाली कानपुर की छात्रा से उसकी दो साल पहले दोस्ती हुई थी। एसओ सुजीत कुमार उपाध्याय ने बताया कि पिस्टल में 6 गोलियां थीं। छात्र अनुज ने पिस्टल से दो गोली छात्रा को मारीं। तीसरी कमरे की दीवार में लगी, चैथी गोली खुद के सिर में मार ली। 2 जिंदा कारतूस पिस्टल में मिले हैं।