गुरुग्राम। मानेसर थाना क्षेत्र में स्कूटी से जा रहे दो लोगों को वैन चालक ने पहले टक्कर मारी, जब स्कूटी सवार दोनों लोग सड़क पर गिर गए। इसके बाद वैन सवार पांच छह लोगों ने लाठी-डंडों से दोनों को खूब पीटा। हमले में घायल दोनों युवकों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पचगांव निवासी सचिन ने मानेसर थाने में दर्ज शिकायत में बताया कि वे रविवार शाम स्कूटी से अपने दोस्त मनीष के साथ पहाड़ा गांव की तरफ जा रहे थे। उनके साथ दूसरी स्कूटी पर नरेंद्र व पवन भी चल रहे थे। जब सभी बाघनकी से पहाड़ा रोड पर एसबीडीएम स्कूल से आगे पहुंचे। तभी सामने से ओमिनी वैन चालक ने सचिन की स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी।
इससे सचिन और नरेंद्र की स्कूटी टकराकर सड़क पर गिर गई। इसके बाद वैन से पांच लोग लाठी-डंडा लेकर आ गए और सचिन व मनीष को पीटने लगे। इसे देख नरेंद्र व पवन वहां से भाग गए। वहीं सचिन के शोर मचाने पर अन्य लोग वहां जमा हो गए। इसके बाद सभी आरोपित जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।