विदिशा। विदिशा शहर के रामलीला चौराहे के नजदीक जानकीनगर में गुरुवार शाम एक मूक बधिर किशोरी के घर में घुस कर दो लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास किया। मामले में लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। इतना ही नहीं उसके सिर के आधे बाल काट दिए गए। जानकारी के अनुसार मूक बधिर किशोरी को अकेला पाकर दो आरोपी रिंकू नामदेव और राजकुमार आदिवासी शराब के नशे में उसके घर में घुस गए। उन्होंने उसे गलत नीयत से पकड़ा। राजकुमार बाहर चौकीदारी करने लगा और रिंकू उसे अपने साथ मारपीट कर अंदर कमरे में ले गया और गलत काम करने लगा। इसी बीच किशोरी के परिवार की सदस्य जिसकी दुकान नजदीक ही थी, अनजान लोगों को घर में जाता देख तुरंत वहां पहुंची और शोर मचाया। इससे आसपास के दुकानदार और पड़ोसी भी एकत्रित हो गए। बाहर चौकीदारी कर रहा राजकुमार लोगों को आता देख वहां से फरार हो गया, जबकि अंदर मौजूद रिंकू कुछ गलत करने से पहले ही लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगों ने जमकर उसकी धुनाई लगा दी और उसका आधा सिर गंजा कर दिया। उसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।सीएसपी राजेश तिवारी ने घटना की पुष्टि की। किशोरी के परिजनों के शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पीड़िता को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा गया।