लिफ्ट में15 मिनट तक फंसे रहे दो मासूम

Must read

गाजियाबाद  गाजियाबाद के टीला मोड़ इलाके में स्थित भारत सिटी सोसायटी की एक लिफ्ट में दो मासूम बच्चे करीब 15 मिनट तक फंसे रहे। वह तेज आवाज में रो रो कर मदद की गुहार लगाते रहे। मामला सोसायटी के फेज 2 के जी 2 टावर का है। ये बच्‍चे इमारत की आठवीं मंजिल के रहने वाले हैं। शाम के वक्‍त ये बच्‍चे खेलने के लिए बाहर गए थे, लौटते वक्‍त ऊपर अपने फ्लैट में जाने के लिए इन्‍होंने लिफ्ट का सहारा लिया। तभी अचानक लिफ्ट पहली और दूसरी मंजिल के बीच अटक गई। इन बच्‍चों की उम्र करीब पांच से सात साल के बीच है। लिफ्ट के अचानक रूक जाने से बच्‍चे घबरा गए और जोर-जोर से रोने लगे।  जब लोगों ने बच्चों की आवाज सुनी तो लिफ्ट खोलकर बच्चों को बाहर निकाला गया। गनीमत यह रही कि बच्‍चों की हालत ठीक थी। हालांकि, दोनों काफी डरे-सहमे हुए थे।

यह कोई पहली बार नहीं है, बल्कि सोसायटी में ऐसे हादसे अक्‍सर होते रहते हैं। बीते एक माह में यह तीसरी बार है, जब लिफ्ट में कोई अचानक से फंस गया हो। सोसायटी के लोगों में लिफ्ट का इस्‍तेमाल करने के नाम पर डर बैठ गया है। इससे सबसे ज्‍यादा परेशानी उन्‍हें होती है, जो ऊपरी मंजिलों में रहते हैं। लोगों ने इस बारे में मेंटेनेंस से कई बार शिकायत की, लेकिन आलम यह है कि न तो एएमसी की कॉपी या लिफ्ट लाइसेंस की वैलि‍डिटी सर्टिफिकेट और न ही कोई लिफ्ट सर्विस रिकॉर्ड लिफ्ट में अभी तक लगाया गया है। बीसीसी इस पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई नही की है।  

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article