-पत्रकार राजीव कुमार ओझा घायल खुर्शीद की मदद के लिए आए आगे
-डॉक्टर राम अवतार विश्वकर्मा ने लावारिस घायल के इलाज की ली जिम्मेदारी, हालत घायल खतरे से बाहर
नई दिल्ली। जिसका कोई नहीं उसका भी खुदा है यारों। यह सत्य कथन लावारिश खुर्शीद पर पूरी तरह चरित्रार्थ होता है। दरअसल कल रात लावारिश खुर्शीद सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन डॉ. डॉक्टर राम अवतार विश्वकर्मा ने लावारिस खुर्शीद के इलाज की जिम्मेदारी ली और अब खुर्शीद खतरे से बाहर है। वरिष्ठ पत्रकार राजीव कुमार ओझा ने बताया कि कल रात चुनार रेलवे स्टेशन पर जीआरपी चुनार के कार्यक्षेत्र मे रेल हादसे के शिकार घायलों और मृत लोगों को अस्पताल या पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचाने वाला व लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करने के पुनीत कार्य मे सहयोग करने वाला खुर्शीद नामक लावारिस युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया। जीआरपी चुनार इंचार्ज राजेश कुमार सिंह और आरपीएफ के पोस्ट कमांडर मोहम्मद सालिक ने घायल को एपेक्स हास्पिटल मे प्राथमिक उपचार कराने से जिला अस्पताल मीरजापुर में भर्ती कराया। वहीं जिला अस्पताल मीरजापुर ने उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेजा। वरिष्ठ पत्रकार राजीव ओझा ने खुर्शीद के बेहतर इलाज के लिए सीएमओ डॉक्टर राम अवतार विश्वकर्मा से बात की और लावारिस युवक की प्राण रक्षा का निवेदन किया। उसका ट्रामा सेंटर के प्लास्टिक सर्जरी यूनिट मे इलाज चल रहा है। पत्रकार ओझा का मन लावारिस युवक के लिए परेशान था। जिसके बाद वह खुद ट्रामा सेंटर गए और उन्होंने वहां बात की। डॉ. विश्वकर्मा ने उन्हें बताया कि वह खतरे से बाहर है। उन्होंने उसकी दवा वगैरह की जिम्मेदारी भी ली है। डॉक्टर विश्वकर्मा के द्वारा खुर्शीद के इलाज की जिम्मेदारी लेने से पत्रकार राजीव कुमार ओझा के मन में डॉक्टर विश्वकर्मा के लिए जो अगाध श्रद्धा है वह और बढ़ी गई। इस पर उन्होंने कहा कि सच है जिसका कोई नहीं उसका तो खुदा है यारों यूं ही नहीं कहा गया है खुदा ने डॉक्टर राम अवतार विश्वकर्मा जैसे मुकम्मल इंसान हमें दे रखे हैं।