रेस्टोरेंट पर छापा मार गैर राज्य की शराब पकड़ी

Must read

गाजियाबाद। आरडीसी राजनगर में ताशा किचन रेस्टोरेंट (द फूड वर्कशॉप) में छापा मारकर आबकारी विभाग की टीम ने गैर राज्य की शराब बरामद की है। आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने तीन संचालकों सहित सात के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि माह में मात्र 13 या 14 दिनों का अस्थायी लाइसेंस लेकर संचालक रेस्टोरेंट में माह भर लोगों को शराब परोसता है। कार्रवाई के दौरान टीम ने रेस्टोरेंट से 230 शराब की बोतलें बरामद की। गैर राज्य की शराब रेस्टोरेंट में दोगुने दामों में ग्राहकों को परोसी जा रही थी। इसके साथ ही बीयर की पेटियां भी बरामद की गईं। आबकारी टीम ने रेस्टोरेंट के संचालक संयम कोहली उनकी मां डिंपल कोहली, पिता श्याम कोहली निवासी गोल्फ लिंक सोसायटी और यहां काम करने वाले मोहित निवासी चिंगरावठी स्याना जनपद बुलंदशहर, संजय कुमार निवासी मलाई कर्णप्रयाग चमोली उत्तराखंड, ईश्वरी कुमार निवासी कुलसारी, थराली चमोली उत्तराखंड और भुवनेश कुमार निवासी दसटुजला रुद्रप्रयाग उत्तराखंड के खिलाफ कविनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article