यूपी में भारी संख्या में पुलिस अफसरों के तबादले

Must read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला हुआ है। योगी सरकार ने प्रदेश के 42 एडिशनल एसपी के ट्रांसफर का आदेश जारी किया है। यूपी पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी लिस्ट में हरदोई, लखनऊ, आगरा, सीतापुर, बिजनौर, देवरिया, शामली, बरेली, शाहजहांपुर, मथुरा और मुजफ्फरनगर जैसे शहरों का नाम शामिल है। बता दें कि लखनऊ के भी दो एडिशनल एसपी का तबादला कर दिया गया है। लखनऊ पश्चिम के एडिशनल एसपी चिरंजीव नाथ सिन्हा का ट्रांसफर बाराबांकी कर दिया गया है, तो वहीं लखनऊ पुलिस कमिश्नर स्टाफ ऑफिसर अखिलेश सिंह का तबादला उन्नाव किया गया है। इसी तरह उन्नाव में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे अखंड प्रताप सिंह को लखनऊ भेज दिया गया है। मथुराम में अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी संभाल रहे मार्तण्ड प्रकाश सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी हरदोई बनाया गया है। बिजनौर अपर पुलिस अधीक्षक प्रवीन रंजन सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक सीतापुर बनाया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक बरेली राम मोहन सिंह का तबादला बंदांयू कर दिया गया है। संजीव कुमार बाजपेयी को शाहजहांपुर से बिजनौर भेज दिया गया है, तो वहीं मथुरा से आनंद कुमार गाजियाबाद चले गए है। अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया राजेश कुमार सोनकर को बरेली भेजा गया है। गोण्डा से अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज को अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात ) बरेली बनाया गया है। गोरखपुर अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार अवस्थी को शाहजहांपुर भेज दिया गया है। कन्नौज से डॉ। अरविंद कुमार को मथुरा भेजा गया है। संजय राय को अंबेडकर नगर से प्रतापगढ़, नरेंद्र प्रताप सिंह को सीतापुर से मुजफ्फनगर, शशि शेखर सिंह को उन्नाव से संतकबीरनगर, मनीष कुमार मिश्र को बागपत से गौतमबुद्धनगर ट्रांसफर किया गया है। इसी तरह अजय प्रताप सिंह का बदायूं से रायबेली, अजय कुमार सिंह का सुलतानपुर से लखनऊ ट्रांसफर किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी की जिम्मेदारी संभाल रहे समर बहादुर को अपर पुलिस अधीक्षक यूपीपीसीएल वाराणसी बनाया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article