गाजियाबाद। जिले के भोजपुर थाना के गांव भदौला स्थित रजवाहे में मिले शव की शिनाख्त गांव फजलगझ़ निवासी 26 साल के राहुल कुमार के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि दो दोस्तों ने 85 हजार लूटने के बाद हत्या की है। मृतक पैसे लेकर ईट-भट्टे पर पेशगी देने की बात कहकर गया था। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
बता दे कि गांव भदौला में ईशापुर की और जाने वाले मार्ग स्थित रजवाहे में सुबह एक युवक का शव पड़ा हुआ था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिए। देर रात शव की शिनाख्त 26 वर्ष के राहुल के रूप में हुई. मृतक युवक माता-पिता के साथ रहता था. परिजनों ने बताया कि राहुल कुमार गाजियाबाद एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में मिनी ट्रक चलाने का काम करता था। मकान बनाने के लिए एक सप्ताह पहले ही वह नौकरी छोड़कर गांव फजलगढ़ में आया था. पिता बह्रमांनद ने बताया कि को राहुल के पास किसी का फोन आया। इसके बाद वह घर से 85 हजार लेकर गांव कलछीना ईट भट्टे पर जाने की बात कहकर घर से निकला था।
राहुल ने एक हाथ पर टैटू और दूसरे पर कई डिजाइन के टैटू बना रखे थे। राहुल के भाई नरेंद्र ने इन टैटू और कपड़ों को देखकर अपने भाई के शव की पहचान की। पुलिस जांच में जुटी है।