गाजियाबाद। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर थाना क्षेत्र में गांव पलोता के निकट कामगारों से भरे मिनी ट्रक में ट्रक ने टक्कर मार दहादसे में पांच कामगारों को चोट आई। दो कामगार खालिद और मशरूफ की हालत गंभीर बनी है। सभी कामगार मेरठ जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पांचली के रहने वाले हैं। वे मेरठ से दिल्ली मजदूरी के लिए जा रहे थे। घायलों को मेरठ के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा रविवार देर शाम हुआ। सोमवार को घायल कामागर के स्वजन आरोपित के खिलाफ शिकायत लेकर भोजपुर थाने पहुंचे। पुलिस आरोपित की तलाश में जुटी है।