हिसार। हिसार में हिमाचल से घूमने आई एक महिला का अपहरण कर लिया गया। इस दौरान महिला के धर्म भाई ने हिम्मत दिखाते हुए अपहरणकर्ताओं की गाड़ी का पीछा कर अपनी बहन को सुरक्षित बचा लिया। हालांकि, इस दौरान ड्राइवर से हाथापाई हुई और युवक को चोट भी लगी। घायल युवक को नागरिक अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मामले में जानकारी देते हुए डाबड़ा गांव के रहने वाले प्रदीप ने बताया कि हिमाचल में उसकी बहन अनु रहती है। अनु के साथ उसका पति और बेटा उसके घर तीन दिन पहले ही हिसार घूमने के लिए आए थे। मंगलवार सुबह 11 बजे के करीब वापस हिमाचल जाने के लिए एक दोस्त की गाड़ी बुक की थी।
प्रदीप ने बताया कि वह दोस्त अपनी गाड़ी लेकर आया तो घर आने के बजाय रोड पर ही बुला लिया थ। बताया कि घर से कुछ दूरी पर गाड़ी में जाकर बैठ गए थे। गाड़ी में उसके साथ अनु, अनु का बेटा और पति था। उन्हें बरवाला रोड जाना था लेकिन आरोपित उन्हें हिसार कैंट की तरफ ले गया बोला कि कुछ काम है। बाईपास से वापस मोड़ लेंगे, लेकिन वहां जाकर महाराणा प्रताप चौक पर गाड़ी रोक दी और एक ढाबे पर गया। प्रदीप ने बताया कि इस दौरान उसे उस युवक पर शक हो गया। जिस कारण जब आरोपित वापस आया तो वह उसे बोला की गाड़ी वह चलाएगा, लेकिन आरोपित नहीं माना तो उसे गाड़ी चलाने दी। थोड़ा आगे चले तो बाथरूम करने के लिए ड्राइवर और अनु के पति के साथ वह भी उतर गया। अनु और उसका बेटा गाड़ी में ही बैठे रहे। लेकिन जैसे ही वह शौच कर वापस जाने लगे तो गाड़ी चालक ने पहले गाड़ी में बैठकर गाड़ी भगा दी और अनु और उसके बेटे का अपहरण करके ले जाने लगा। चालक से उसने लिफ्ट ली और आरोपित का पीछा किया। नहर के नजदीक आरोपित की गाड़ी के सामने गाड़ी लगा कर उसे रोक लिया। उसने आरोपित की गाड़ी की खिड़की को मुक्का मार कर तोड़ दिया। इस दौरान आरोपित द्वारा गाड़ी भगाने की कोशिश की तो अनु ने गाड़ी की हैंड ब्रेक लगा दी। इसके बाद वह अपने बेटे के साथ गाड़ी से निकल आई। जिसके बाद आरोपित फरार हो गया।