गाजियाबाद। इस बार नए साल पर पुलिस ने कामकाजी महिलाओं को बड़ा ही खास तोहफा दिया है। यह तोहफा है महिलाओं को कार्यस्थल से सुरक्षित घर पहुंचाने का। इसके लिए महिला को कार्यस्थल से घर जाने के लिए 112 पर कॉल करनी होगी। पुलिस की ओर से गाड़ी और सुरक्षा की व्यवस्था की जाएगी। बृहस्पतिवार की सुबह दस बजे से जनवरी की शाम तक यह सुविधा मिल सकेगी। कामकाजी महिलाओं के अलावा यह सुविधा उन महिलाओं को भी मिलेगी, जो किसी काम से घर से बाहर आई हैं तो वापसी के लिए उन्हें गाड़ी की आवश्यकता हो। काम खत्म हो जाने के बाद वे भी कॉल करके गाड़ी के लिए कह सकती हैं। डीसीपी नगर राजेश कुमार ने बताया कि इसके लिए तैयारियां कर ली गई हैं। पुलिस सुरक्षा में महिला को घर पहुंचाया जाएगा।