महाकाल ज्योतिर्लिंग के लिए भक्तों को जल्द ही नए रास्ते से प्रवेश मिलने लग जाएगा l क्योंकि रुद्र सागर पेदल पुल का काम इसी माह पूरा होगा l शक्ति पथ से जुड़ेगा मानसरोवर द्वार इससे भक्तों का एक किलोमीटर का चक्कर बच जाएगा l यह काम अंतिम चरण में है l
श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के अनुसार जनवरी के आखिर सप्ताह मैं इसे पूर्ण कर दिया जाएगा l