मकान पर गिरा मिग-21, तीन महिलाओं की मौत

Must read

-पांच-पांच लाख मुआवजे का ऐलान
राजस्थान। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 आज सुबह राजस्थान के हनुमानगढ़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान ने सूरतगढ़ से उड़ान भरी थी। एयरक्राफ्ट एक मकान पर जा गिरा, जिसके कारण तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, पायलट ने पैराशूट की मदद से विमान से कूदकर अपनी जान बचाई। घटना को लेकर स्थानीय पुलिस थानेदार सदर का कहना है कि पायलट को एयरलिफ्ट किया गया है। पायलट के लिए वायुसेना का एमआई17 भेजा है। मिग 21 जिस छत पर जाकर गिरा था वहां तीन महिलाएं और एक आदमी मौजूद थे। इसमें से दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, अब एक और घायल ने दम तोड़ दिया। एसडीएम अवि गर्ग ने कहा कि तीनों मृतक अलग-अलग परिवार के हैं। तीनों ही परिवारों को 5-5 लाख मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि हादसे में 2 मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article