भारी बारिश के कारण दिल्ली-एनसीआर में 9 लोगों की मौत, स्कूल बंद

Must read

ई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बुधवार को भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गई। दिल्ली के कई हिस्सों में गंभीर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इससे एनसीआर में 9 लोगों की मौत हो गई। इनमें दिल्ली में 6 और गुरुग्राम 3 लोगों की मौत हुई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में रेड अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने लोगों को घर के अंदर रहने, अपने घरों को सुरक्षित रखने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है। वहीं दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार देर रात घोषणा की कि शहर के सभी स्कूल एक अगस्त को बंद रहेंगे। लुटियंस दिल्ली और गुरुग्राम, नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद की ओर जाने वाली सड़कों पर यातायात बाधित रहा। ओल्ड राजेंद्र नगर के एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में तीन यूपीएससी छात्रों की मौत का विरोध लगातार जारी है। प्रदर्शनकारी घुटनों तक पानी में घुसकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कनॉट प्लेस के कई शोरूम और रेस्तरां में भी पानी भर गया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article