बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के एक गांव में 60 वर्षीय एक व्यक्ति ने कथित तौर पर पांच साल की बच्ची से रेप किया। इसके बाद आरोपी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने बताया कि यह घटना फरीदपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है। शिकायत मिलने के बाद शेर मोहम्मद नाम के आरोपी के खिलाफ रेप के साथ ही पॉक्सो (पोस्को) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पांच साल की बच्ची लहूलुहान हालत में मिली थी. जब लोगों ने उसे देखा तो तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। बच्ची के परिजनों ने कहा कि वह घर के बाहर खेल रही थी। उसी दौरान वह लापता हो गई। परिजनों ने कहा कि जब बच्ची काफी देर तक घर नहीं लौटी तो आसपास तलाश शुरू की। बच्ची को तलाश करते हुए परिजन आरोपी के यहां पहुंचे तो देखा कि आरोपी बच्ची के साथ घिनौनी हरकत कर रहा था। बच्ची के परिजनों को देखकर आरोपी मौके से भाग गया। इसके बाद बच्ची के परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। इसके बाद जब पुलिस आरोपी को तलाश करने के लिए निकली तो वह एक पेड़ से लटका मिला। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि आरोपी ने पुलिस कार्रवाई के डर से या पश्चाताप के कारण पेड़ से फांसी लगा ली। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।