बीएसएनएल के सेवानिवृत्त अधिकारी ने की अपने देहदान की घोषणा

Must read

दुर्ग। भिलाई 3 निवासी बीएसएनएल से सेवानिवृत्त देवशरण साहू ने आज अपने देहदान की घोषणा कर देहदान की वसीयत नवदृष्टि फाउंडेशन के कुलवंत भाटिया,सत्येंद्र राजपूत,हरमन दुलई को सौंपी, उनके दामाद घनश्याम साहू वसीयत के साक्षी बने एवं पत्नी गौरी साहू,पुत्री कविता,सुषमा ,मनीषा ,ललिता ने देहदान हेतु सहमति दी। देवशरण साहू ने कहा आज उनकी 11 वर्षों की इच्छा नवदृष्टि फाउंडेशन के माध्यम से पूरी हुई, देवशरण साहू तुलसीदास के दोहे से प्रभावित हुए व् देहदान का निर्णय लिया उनकी इच्छा है की उनकी देह समाज के कार्य आए और इसे एम्स रायपुर के छात्रों की रिसर्च हेतु दान किया जाएद। नवदृष्टि फाउंडेशन के वरिष्ठ सदस्य सुरेश जैन ने इस मौके पर देवशरण साहू की भावनाओं की सराहना करते हुए कहा कि श्री देवशरण साहू के देहदान की घोषणा से समाजको प्रेरणा मिलेगी व हम इस विशेष प्रसंग पर समाज के सहयोगियों के साथ मिलकर समाज के विकास में और भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। नवदृष्टि फाउंडेशन के राजेश पारख ने कहा हमारी संस्था लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है जिसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं व लोगों की देहदान व नेत्रदान के प्रति सोच बदली है अब लोग स्वस्फूर्त ही देहदान व नेत्रदान हेतु सामने आ रहे हैं एवं यदि कोई देहदान हेतु सहयोग या मार्गदर्शन चाहता है तो हमारी संस्था के सदस्यों से सहयोग ले सकता है या 9827906301/9827190500 इन नंबर पर फ़ोन कर मार्गदर्शन ले सकता है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article