बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहे चार युवकों की हादसे में मौत

Must read

नोएडा। मेहंदीपुर स्थित बालाजी मंदिर का दर्शन करने के लिए नोएडा से निकले चार युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर रात करीब दो बजे तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर के पिलर से टकरा गई। इसमें कार सवार चारों युवकों की मौत हो गई. हथीन थाना प्रभारी ने बताया कि मृतकों की पहचान शाहजहांपुर के नियामतपुर निवासी शेर सिंह, कमलेश, वीरपाल और बरैली के गांव कंचा निवासी सोनूपाल के रूप में हुई। सभी युवक नोएडा के सेक्टर-66 में किराये के मकान में रहते थे और टैक्सी चलाकर और निजी कंपनियों में काम कर परिवार का भरण-पोषण करते थे.। चारों की उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच में थी. शेर सिंह और कमलेश आपस में भाई होने के साथ ही एक दूसरे के पक्के दोस्त भी थे. नौकरी की तलाश में दोनों साथ में ही नोएडा आए. यहां वह टैक्सी चलाते थे. संयोग भी ऐसा कि मौत के समय भी दोनों साथ ही रहे । एक साथ दो भाइयों का जनाजा उठने से उनके गांव में मातम पसर गया. आसपास के गांव के लोग भी परिवार के लोगों को हिम्मत देते नजर आए।

कुत्ता सामने आने के बाद संतुलन बिगड़ा प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक नोएडा से एक कार में सवार होकर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के रास्ते राजस्थान के मेहंदीपुर बालाजी मंदिर जा रहे थे. कार शेर सिंह चला रहा था. मिंडकोला में कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) हाईवे कट के पास उनकी कार के आगे एक कुत्ता आ गया. इससे कार का संतुलन बिगड़ गया और वह पिलर से टकरा गई. इसमें चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. तेज आवाज सुनकर घबराए लोग स्थानीय लोगों के अनुसार, रात करीब दो बजे वह गहरी नींद में थे. इसी बीच तेज आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर आसपास के घरों के लोग घबरा गए. घर से बाहर आए तो सभी के होश उड़ गए. एक कार फ्लाईओवर के पिलर से टकरा गई थी. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना देकर घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाने में पुलिस की मदद की।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article