गुरुग्राम। जिले के पटौदी थाना क्षेत्र में भौड़ा खुर्द से हेलीमंडी जा रहे बाइक सवार पिता-पुत्र को आश्रम हरि मंदिर के पास सामने से आए तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में बेटे की मौत हो गई। वहीं पिता की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। उनका इलाज गुरुग्राम के नागरिक अस्पताल में चल रहा है। बिलासपुर के भौड़ा खुर्द निवासी परसराम ने पुलिस को बताया कि वह रविवार दोपहर अपने भाई सुरेश की पुत्री मेघा की लग्न लिखवाने के लिए हेलीमंडी जा रहे थे। उनके भाई 51 वर्षीय संजय और संजय के पुत्र 23 वर्षीय कार्तिक भी बाइक से हेलीमंडी जा रहे थे। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था और कार्तिक बाइक चला रहा था। जब दोनों लोग आश्रम हरिमंदिर के पास पहुंचे तो सामने से आए ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। वहीं आसपास के लोग गंभीर रूप से घायल कार्तिक और संजय को अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने कार्तिक को मृत घोषित कर दिया, वहीं संजय का अस्पताल में इलाज चल रहा है। परसराम की शिकायत पर पटौदी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।