गाजियाबाद। इंदिरापुरम कोतवाली क्षेत्र में हैबिटेट सेंटर के सामने नारियल पानी बेचने वाला युवक एक युवती को कॉल कर अश्लील बातें कर रहा है। डरा धमका रहा है। युवती के पिता ने आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंदिरापुरम की एक सोसायटी के व्यक्ति का आरोप है कि हैबिटेट सेंटर के सामने एक युवक सोनू नाम का नारियल पानी बेचता था। वह पिछले एक माह से उनकी बेटी को परेशान कर रहा है। कॉल कर अश्लील बातें करता है। विरोध करने पर डराता धमकाता है। युवती ने कंट्रोल रूम को कई बार कॉल किया। महिला हेल्पलाइन पर कॉल किया। कई बार कॉल करने पर महिला कांस्टेबल को जानकारी दी। वहां से बताया गया कि आरोपित का नंबर ट्रेस कराया जा रहा है। 10 अप्रैल को फिर से कॉल कर अश्लील बातें की। वह शिकायत लेकर युवक की दुकान पर पहुंचे तो वहां उसके पिता मिले। उन्होंने गलती मानने के बजाये धमकाना शुरू कर दिया। पिता पुत्र के खिलाफ उन्होंने इंदिरापुरम थाने में शिकायत दी। सहायक पुलिस आयुक्त इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।