फरीदाबाद। फरीदाबाद में शनिवार आधी रात के बाद पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूटपाट के आरोपित बबलू उर्फ बलविंदर उर्फ बलराम की गोली लगने से मौत के मामले में थाना धौज पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।पुलिस ने क्राइम ब्रांच प्रभारी राकेश कुमार और उनकी टीम के सदस्यों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस बाबत बबलू के पिता रमेश पुत्र देवी राम नंबरदार की ओर से शिकायत दी गई, जिसमें आज मंगलवार को थोड़ी देर पहले हत्या का मामला दर्ज कर स्वजन को एफआइआर की प्रति दी। इसमें मुकदमा नंबर 251, तिथि 19 सितंबर-2023 और समय 10 बजकर 50 दर्ज है और आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज हुआ हत्या का मुकदमा दर्ज करने को लेकर सोमवार सुबह पाखल गांव के बारात घर में ग्रामीणों ने पंचायत की थी। इस दौरान सर्वसम्मति से 35 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी की ओर से पंचायत के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय प्रताप सिंह ने फोन से पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य से बात की कर पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी।