कौशांबी। वैशाली सेक्टर चार स्थित शॉपिंग कॉम्पलेक्स में छह दिन से लापता सुरक्षा गार्ड शीवेंद्र (26) का शव फंदे से लटका मिला। कॉम्पलेक्स कर्मचारियों ने बदबू आने पर पुलिस को बुलाया। बिल्डिंग के दूसरे तल पर बने हॉल का शटर खोलकर जब पुलिस अंदर दाखिल हुई तब सुरक्षागार्ड का कई दिन पुराना शव फंदे पर लटका मिला। फॉरेंसिक टीम की जांच के बाद शव को उतारकर शव गृह भेजा गया। वहीं, शुरुआती छानबीन में शीवेंद्र और उसके पिता के बीच अनबन चलने और छह दिन से युवक के लापता होने की बात सामने आई है।