रानीगंज। बाइक किनारे करने को लेकर डायल 112 पुलिस कर्मी से एक युवक भिड़ गया। गाली-गलौज के साथ दोनों में मारपीट हुई। इसमें एक सिपाही की वर्दी भी फट गई। मौका पाकर युवक मौके से भाग निकला। रानीगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
फतनपुर थाने की डायल 112 पुलिस शनिवार की शाम खाखापुर तिराहे से जा रही थी। इसी बीच तिराहे पर खाखापुर गांव का ही युवक जय सिंह पटेल बाइक सड़क किनारे लेकर खड़ा था। उसे सिपाही ने बाइक साइड करने पर कहा तो वह भड़क गया। पुलिस कर्मी व युवक में कहासुनी शुरू हो गई। पुलिस युवक को वाहन में घसीटकर बैठाने लगी तो युवक पुलिस से भिड़ गया। फिर युवक व पुलिस में मारपीट शुरू हो गई। साथ के पुलिसकर्मी ने युवक को काबू में करने का प्रयास किया, लेकिन वह भी असहाय दिखा। मारपीट में पुलिसकर्मी योगेश कुमार की वर्दी भी फट गई। चौराहे पर अफरातफरी मच गई। आसपास के लोग भी बीच-बचाव के लिए दौड़ पड़े। तब तक युवक मौका पाकर वहां से भाग निकला। फतनपुर थाने के 112 डायल पुलिस में तैनात योगेश कुमार निवासी बड़ेसरा पाली मुकीमपुर अलीगढ़ ने घटना की तहरीर रानीगंज थाने में दी। इस पर सरकारी काम में बाधा डालने मारपीट करने, वर्दी फाड़ ने जान से मारने की धमकी सहित विभिन्न धाराओं में आरोपित जय सिंह पटेल पुत्र प्रेम शंकर निवासी खाखापुर थाना रानीगंज के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। उधर आरोपित युवक ने भी रानीगंज थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह बाइक लेकर खड़ा था। पुलिस ने जबरन गाली-गलौज की। उसके साथ मारपीट की और उसके परिवार को भी धमकी दी जा रही है। थानाध्यक्ष रानीगंज आदित्य कुमार सिंह का कहना है कि युवक ने जबरन पुलिस से मारपीट की है। उसकी धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।