पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश में घायल युवक की अस्पताल में मौत

Must read

नई दिल्ली। पुलिस पूछताछ के लिए मायापुरी थाने में लेकर आई एक युवक ने दीवार कूदकर भागने की कोशिश की तो वह दीवार से गिर गया। और गंभीर रूप में घायल हो गया। घायल को अस्पताल ले जाया गया, जहां दो दिन बाद उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक की पहचान मायापुरी के अंशुमन तनेजा के रूप में हुई है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सूत्रों के अनुसार, अंशमन मानसिक रूप से बीमार था और वह चोरी के मामलों में शामिल रहा है। उसके स्वजन भी आपराधिक मामलों में शामिल रहे हैं। वह अपनी बीमारी की वजह से कई बार हरकत करता था। मंगलवार को उसने अपनी मां-पिता और चाचा पर चाकू से वार कर उन्हें घायल कर दिया था। फिलहाल घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंगलवार को मायापुरी थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि पति, पत्नी और पति के भाई को चाकू मार दिया गया है। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ितों ने बताया कि उनके बेटे अंशुमान तनेजा ने उन पर चाकुओं से हमला किया है। पीड़ितों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनके बेटे अंशुमन तनेजा को पूछताछ के लिए थाने में लाया गया।इस दौरान अंशुमन ने पुलिस कर्मचारियों को धक्का दिया और दीवार कूदने की कोशिश करने लगा व गिर गया।इससे उसके सिर में चोट लगी।उन्हें तुरंत पास के अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बृहस्पतिवार को उनकी मौत हो गई।मामले में जांच की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article