गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र के गरिमा गार्डन में शुक्रवार सुबह ऑटो चालक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की खबर से सनसनी मच गई। शव सड़क किनारे बोरे से ढंका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। तीन टीम जांच में जुटी हैं। टीला मोड़ थाना पुलिस को शुक्रवार सुबह गरिमा गार्डन में मस्जिद रोड पर एक युवक का धारदार हथियार से गला रेता हुआ बोरे से ढंका शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान दयाराम मार्केट में किराए पर रहने वाले ऑटो चालक सैफुल्ला के रूप में हुई। सिर और माथे पर चोट थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। स्वजन को मामले की सूचना दी गई। पुलिस उपयुक्त ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तीन टीमें मामले की जांच में जुटी हैं। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। हत्यारोपित की तलाश की जा रही है।