नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दर्ज केस में जांच की निगरानी के लिए जंतर-मंतर पर धरने पर बैठीं महिला पहलवानों ने अब कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। जानकारी के मुताबिक, महिला पहलवानों की याचिका में मांग गई है कि कोर्ट पुलिस से अब तक की जांच को लेकर स्टेटस रिपोर्ट तलब करें, साथ ही बिना देरी किए इस मामले में शिकायतकर्ताओं के बयान कोर्ट में दर्ज कराया जाए। इस पर कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट तलब की और मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 मई की तारीख तय की।