नोएडा। नोएडा सेक्टर 24 स्थित कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) में उस वक्त हड़कंप मच गया जब बुधवार तड़के यहां से एक नवजात चोरी हो गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची नोएडा सेक्टर 24 कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है। बच्चा गायब होने से परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चा अस्पताला के प्रथम तल चोरी हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर बच्चे को तलाशने में जुट गई है।