मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के सीहोर में टब में डूबने से दो साल की बच्ची की मौत हो गई। वह कुछ दिनों पहले ही अपनी नानी के घर आई थी। खेलते-खेलते वह टब के पास पहुंची और उसमें गिर गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार सीहोर जिले के ग्राम जताखेड़ा निवासी ज्ञानसिंह की बेटी दो साल की बेटी के साथ अपने मायके जताखेड़ा आई थी। मंगलवार सुबह करीब 11 बजे परिवार के सभी सदस्य घर की ऊपरी मंजिल पर भोजन कर रहे थे तथा दो वर्षीय मासूम बच्ची आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान मासूम पास में रखे पानी से भरे टब गिर गई। संभावना जताई जा रही है कि खेलते-खेलते वह पानी से भरे टब में जा गिरी। परिवार के लोगों की जब निगाह उस पर पड़ी तो वह उसे पानी से निकालकर तत्काल जिला अस्पताल लाए, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।