गाजियाबाद। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर बृहस्पतिवार को हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई बिजनौर की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है। महिला की पहचान बिजनौर की रहने वाली 50 वर्षीय संतोष के रूप में हुई है। डिप्टी सीएमओ डॉ. चरन सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायल संतोष को पहले कवि नगर स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन देर रात को हालत बिगड़ने पर उन्हें संतोष मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। दरअसल हादसे में महिला का लीवर फट जाने से अधिक खून बह गया था, जो उनकी मौत का कारण बना। उनके अलावा दो वर्षीय बच्ची और उसकी मां आरती और खुशनुमा की भी हालत बेहद गंभीर है। बस के चालक प्रदीप को भी आईसीयू में रखा गया है और उसकी हालात बेहद नाजुक है। दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) की रेलिंग तोड़कर अनियंत्रित बस 20 फीट नीचे जा गिरी। हादसा डिडवारी में रेस्ट एरिया से 700 मीटर पहले बृहस्पतिवार शाम साढ़े चार बजे के बाद हुआ। घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। चार बजकर 40 मिनट पर मिली सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग को सूचना दी और घायलों को उनकी स्थिति देखते हुए तीन अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया। बस में 43 लोग बैठे थे, जिनमें नवजात समेत 27 घायल हुए हैं। घायलों में 24 बिजनौर के रहने वाले हैं। सात लोगों की हालत गंभीर है। एसीपी मसूरी नरेश कुमार ने बताया कि मेरठ डिपो की बस बिजनौर से मेरठ होते हुए दिल्ली जा रही थी। चालक प्रदीप कुमार और परिचालक सुबोध बस पर तैनात थे।। घायलों को जिला एमएमजी अस्पताल, जिला संयुक्त चिकित्सालय और कवि नगर स्थित सर्वोदय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।