नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पानीपत में सरपंच के भाई समेत दो लोगों की मुंह मे गोली मारकर हत्या करने वाले गैंगस्टर राकेश को गिरफ्ता किया है। हरियाणा पुलिस ने उसपर 50,000 का इनाम रखा था। द्वारका जिला पुलिस नंदू गैंग का नेटवर्क तोड़ने में जुटी है। बीते सप्ताह 300 पुलिस वालों ने दिल्ली-एनसीआर में 23 ठिकानों पर छापेमारी की। यह छापेमारी सुबह से छावला बाबा हरिदास नगर नजफगढ़ झज्जर और सोनीपत में छापेमारी की गई। जहां से भारी मात्रा में कैश और हथियार बरामद हुए। मटियाला में बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला की हत्या में कपिल सांगवान और नंदू गैंग का नाम सामने आया था। डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि द्वारका जिला पुलिस ने आज छापेमारी और तलाशी के दौरान बरामदगी के आधार पर शस्त्र अधिनियम और एनडीपीएस अधिनियम के तहत विभिन्न अपराधों के लिए 20 लोगों को हिरासत में लिया और छह अन्य को गिरफ्तार किया। छापेमारी के दौरान एक बुलेटप्रूफ कार, सात राउंड के साथ तीन पिस्तौल, 22.4 ग्राम हेरोइन, 73 ग्राम एम्फेटामाइन और 20 लाख रुपये बरामद किए गए। डीसीपी ने बताया कि द्वारका पुलिस ने विदेश में बैठे बदमाशों और उनके साथियों के ठिकानों पर छापेमारी की। सोनीपत और झज्जर समेत दिल्ली में कुछ जगहों पर छापेमारी की गई है। दिल्ली से एक जगह से करीब 20 लाख की बरामदगी हुई, इसके अलावा हरियाणा के झज्जर व अन्य जगहों से हथियार बरामद हुए।