नई दिल्ली। दिल्ली के रणहौला थाना क्षेत्र स्थित प्रधान चौक के पास एक व्यक्ति का शव मिला है। इसे लेकर स्थानीय लोगों का आरोप है कि शख्स की हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने की कोशिश की गई है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में आगे की जांच की जा रही है। मृतक की पहचान संजय कॉलोनी के रहने वाले शिवम के रूप में हुई है। वह रात थोड़ी देर में आने की बात कहकर घर से निकले थे। उसकी उम्र करीब 25 साल है। वह यहां तक कैसे पहुंचा और कैसे उसकी हत्या हुई? इस संबंध में भी पुलिस को कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
उधर, पीतमपुरा इलाके के कारोबारी का शुक्रवार रात नौ बजे पिस्टल दिखाकर अपहरण कर लिया गया।रात भर कारोबारी से मारपीट करते रहे व उसी की कार में उसे घुमाते रहे।उसका मोबाइल, पर्स व कार लूटकर कारोबारी को सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।रास्ते में उसके एटीएम कार्ड का पिन पता कर उसके खाते से दो लाख रुपये भी निकाल लिए गए।इस मामले में उत्तर-पश्चिमी जिले की स्पेशल स्टाफ टीम ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।