गुरूग्राम। तेज रफ्तार डंपर ने सोमवार को पटौदी थाना क्षेत्र में एक कंपनी की साइट पर जा रहे एक इंजीनियर को टक्कर मार दी। इससे इंजीनियर की मौत हो गई। मृतक की पहचान पटौदी के रामजीवन विहार के रहने वाले शादाब खान के रूप में हुई है जो सुभाष इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड में साइट इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। आसपास के लोग उन्हें पटौदी के तिलक अस्पताल ले गए। यहां से उन्हें गुरुग्राम सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शादाब मूल रूप से गोरखपुर के रहने वाले थे। पुलिस सूचना के बाद उनके भाई इकबाल व अन्य घरवाले मंगलवार देर शाम गुरुग्राम पहुंचे। इकबाल ने थाने में आरोपित डंपर चालक के विरुद्ध केस दर्ज कराया है।