तीन वाहन चोर गिरफ्तार, वाहन बरामद

Must read

जयपुर। थाना चित्रकूट पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार बाइक, 2 ऑटो व ई-रिक्शा समेत आठ बैटरियां बरामद कीं। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने दो दर्जन वारदातें कबूली हैं।डीसीपी (पश्चिम) संजीव नैन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी दिनेश उर्फ अजय देव एमपी के श्योपुर, राहुल गवारिया सीकर के फतेहपुर और सरजीत सिंह सरूंड के रहने वाले हैं. आरोपी जयपुर में अलग-अलग स्थानों पर किराए के मकान में रहते हैं। थाना प्रभारी बलबीर सिंह कस्वां ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी की चार बाइक, दो ऑटो, एक रिक्शा और आठ बैटरियां बरामद की गईं। प्रारंभिक पूछताछ में दो दर्जन से अधिक चोरी की वारदातें कबूली हैं। जिनके संबंध में पूछताछ कर सत्यापन किया जा रहा है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि गिरोह के सदस्य पहले रैकी करते हैं। फिर रात 12 बजे एक साथ पैदल घर से निकलकर निर्माणाधीन भवनों से निर्माण सामग्री और सरिया, एसी तार आदि चोरी कर लेते हैं। मास्टर चाबी से ताला तोड़कर वाहनों को चोरी की जगह से चार से पांच किलोमीटर की दूरी पर किसी परिचित व्यक्ति के घर के आसपास खड़ा कर दिया जाता है. इसके बाद अगले दिन वे अपने निर्धारित स्थान पर छिप जाते हैं। और जब उनके पास चोरी की चार से पांच गाड़ियां इकट्ठी हो जाती हैं तो वे चोरी की गाड़ियों को कबाड़ी के यहां और जयपुर से बाहर बेच देते हैं. थाने के श्यो सिंह, रणवीर सिंह, रवींद्र सिंह और संदीप की टीम ने 35 से ज्यादा कैमरों की फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान की और तीन आरोपियों को पकड़ लिया. ये गिरोह मानसरोवर, श्याम नगर, वैशाली नगर, भांकरोटा, चित्रकूट और करधनी इलाके में रात के समय रैकी कर चोरियां करते हैं। गिरोह द्वारा चोरी के वाहन बेचने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article