नई दिल्ली। दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर थाने में हत्या की एक सनसनीखेज और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। तीन नाबालिगों समेत पांच लड़कों ने एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी। यह वारदात बदरपुर इलाके में मंगलवार शाम हुई। आरोपियों ने युवक पर 25 से ज्यादा बार चाकू से वार किया। इसके बाद उन्होंने युवक की पिटाई की और फिर उसे घसीटते हुए ले गए। तब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी ने पुलिस को देख भाग गए। पुलिस ने पांचों को आरोपियों को पकड़ लिया। आरोपी अरमान उर्फ कुरू ने अपने तीन नाबालिग के साथ मिलकर 22 साल के गौरव की 25 से अधिक बार चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी।