सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एक ढाबे के कमरे में दो लोगों के शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतकों में एक नाबालिग भी शामिल है. यह ढाबा मान सिंह वैश्य नाम के व्यक्ति का बताया जा रहा है. सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई. यह घटना बरगवा थाना क्षेत्र के सेमुआर गांव स्थित केजीएफ ढाबा की है. मिली जानकारी के मुताबिक सुदा लालमाटी गांव निवासी बाबूदर बैगा और मिथुन बैगा ढाबे पर काम करते थे. सिंगरौली एसपी मनीष खत्री से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ठंड के चलते कोयला जलाकर सो गए थे, जिससे कमरे में कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जमा हो जाने से उनकी मौत हो गई| मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है. मृतक मिथुन बैगा के पिता रामरतन बैगा ने जानकारी दी है कि बाबूदार बैगा उनके गांव का ही है, पिता की मौत के बाद घर की हालत ठीक नहीं थी, इसीलिए उसे अपने साथ काम करने के लिए यहां लेकर आए थे। मेरे घर की हालत भी ठीक नहीं है, इसलिए मैं पहले से ही यहां काम कर रहा था और एक साल पहले अपने बेटे को भी यहां काम पर लगाया था, जहां सोते समय दोनों की मौत हो गई।