नई दिल्ली। दक्षिणी जिला पुलिस ने ठक-ठक गिरोह के तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों से लूट के मोबाइल और चोरी की स्कूटी बरामद की है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों की पहचान मदनगीर निवासी सचिन, उस्मान उर्फ टेनी और अरूण उर्फ अन्ना के रूप में हुई है।पुलिस ने इनसे दो मोबाइल, चोरी एक बाइक व स्कूटी बरामद की है। इनकी गिरफ्तारी से दक्षिण और दक्षिण पूर्व जिले के सात आपराधिक मामले सुलझे हैं। तीनों ठक-ठक गिरोह के सक्रिय बदमाश हैं। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीन बदमाश मछली बाजार, पुष्प विहार के पास लूटपाट करने आएंगे। इस पर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी। जैसे ही बदमाश स्कूटी और बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने मोबाइल साकेत और बाइक व स्कूटी गोविंदपुरी थानाक्षेत्र से चोरी की थी। सचिन नशे का आदी है। वह नौ आपराधिक मामलों में शामिल रह चुका है। उस्मान पर सात और अरूण पर 19 मामले दर्ज हैं।