नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के अंदर गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या के 4 आरोपियों ंको चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आरोपितों योगेश टुंडा, दीपक तीतर, अरियाज खान और राजेश बवाना को कोर्ट लॉकअप से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पुलिस ने अदालत के समक्ष पेश किया था। अदालत ने आरोपितों को 12 मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। ताजपुरिया की हत्या के मामले की सीबीआइ जांच की मांग को लेकर उसके पिता व भाई की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सवाल किया कि जेल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद होने वाली इस घटना के समय अधिकारियों द्वारा कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई।