गुरुग्राम। बिलासपुर थाना क्षेत्र के नूरपुर में खेती की देखभाल करने के लिए रखे गए जीजा-साले में रविवार रात शराब पीने के बाद झगड़ा हो गया। जीजा ने साले के सिर में डंडा मारकर हत्या कर दी।मामले की जानकारी सोमवार को पुलिस के पास पहुंची। इसके बाद जांच करते हुए मंगलवार दोपहर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। मृत युवक की पहचान बिहार के सीतामढ़ी के बरी सोरिया गांव निवासी अजय के रूप में की गई। बिलासपुर पुलिस के अनुसार, नूरपुर भोड़ा निवासी धर्मबीर ने थाने में शिकायत दी थी कि उन्होंने अजय और उसके जीजा बिहार के मुजफ्फरपुर निवासी गोविंद को खेती की देखभाल के लिए रखा था। दोनों खेत में ही बने कमरे में रहते थे। रविवार रात जब वह खेत में फसल में पानी लगा रहे थे तो उन्होंने देखा कि गोविंद व अजय दोनों ने शराब पी रखी थी और शराब के नशे में दोनों झगड़ा कर रहे थे। उसके बाद उन्हें रात साढ़े दस बजे झगड़े की आवाज सुनाई दी। देखा कि गोविंद ने अजय को ट्यूबवेल के आगे बने बरामदे में फर्श पर डाला हुआ है और उसके साथ मारपीट की जा रही है। अजय के सिर में पीछे की तरफ से खून बह रहा था। इसके बाद गोविंद वहां से फरार हो गया। आसपास के लोग अजय को अस्पताल ले गए। यहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने सोमवार को थाने में हत्या की धाराओं में केस दर्ज कराया।
बिहार भागने की फिराक में था आरोपी
थाना पुलिस टीम ने घटनास्थल की जांच की। स्वजन को सूचित करने के साथ ही आरोपी गोविंद को बोहड़ा कलां बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया। वह बिहार भागने की फिराक में था। पुलिस टीम ने आरोपी के पास से डंडा भी बरामद किया है।