गाजियाबाद। जिले में बाइक सवार सवार झपटमारों का आंतक बढ़ता ही जा रहा है। बीते दिन शालीमार गार्डन थाने के पास सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी की पत्नी गीता उपाध्याय से सोने की चेन लूट ली। दरअसल कल शाम साढ़े छह बजे गीता घर से कुछ दूर राम वाटिका पार्क में टहलने जा रही थीं। पल्सर बाइक सवार दो लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया।
कानपुर के निजी बैंक से सेवानिवृत्त रमेश उपाध्याय पत्नी गीता उपाध्याय (58 वर्ष) के साथ शालीमार गार्डन एक्सटेंशन-1 में बेटे राहुल उपाध्याय से मिलने आए हुए हैं। बेटे का केमिकल सप्लाई का कारोबार है। उन्होंने बताया कि मां रोजाना की तरह शाम साढ़े छह बजे राम वाटिका पार्क में टहलने के लिए घर से निकली थी। शालीमार गार्डन थाने से कुछ दूर पार्क के बाहर पल्सर बाइक पर सवार दो लुटेरों ने सोने की ढाई तोले की चेन लूट ली। मां ने शोर मचाया तो लुटेरे दिल्ली-वजीराबाद रोड की तरफ भाग गए। दोनों लुटेरे हेलमेट पहने थे। घटना की शिकायत पुलिस को दी गई। वहीं, सामाजिक संस्था साझा प्रयास के संयोजक जुगल किशोर का कहना है कि चुनाव में भारी पुलिस बल सड़क पर होने पर भी लुटेरे आसानी से लूट करके भाग गए।