जाट सम्मेलन में ओबीसी आरक्षण सहित अनेक मांगो को लेकर आंदोलन का ऐलान

Must read

-अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा आयोजित किया गया जाट महासम्मेलन

नई दिल्ली।अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित जाट महासम्मेलन में केंद्र सरकार की वायदाखिलाफी के खिलाफ जाट नेताओं ने जमकर निशाना साधा और कहा कि जाट समाज ओबीसी में आरक्षण सहित अनेक मांगो को पूरा कराने के लिए आंदोलन चलाएगा। आंदोलन की शुरूआत 26 नवम्बर को छोटूराम धाम  के स्थापना दिवस पर जसिया रोहतक मे आरक्षण की मांग को लेकर बड़ी रैली के आयोजन से होगी। सम्मेलन को संबोधित करते हुए समिति के राष्ट्रीय संयोजक चौ यशपाल मलिक ने कहा कि आरक्षण आंदोलन के दौरान हरियाणा और केंद्र सरकार ने जाट समाज को ओबीसी में आरक्षण सहित अनेक मांगो को पूरा करने का वायदा किया था ,जिसमे केंद्र में आरक्षण सहित हमारी कुछ मांगे अधूरी है। हम सरकार से अपील करते है,वायदे के मुताबिक जाट समाज को केंद्र में आरक्षण दिया जाए। उन्होंने सम्मेलन में मौजूद लोगों से कहा कि हमे योजना बद्ध तरीके से आंदोलन को चलाना होगा जब तक सरकारों द्वारा जाट समाज की मांगों को पूरा नहीं किया जाता। समाज को आंदोलन के साथ साथ राजनीतिक निर्णय  लेने के लिए भी तैयार रहना होगा।  वहीं समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रताप सिंह दहिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री व गृहमंत्री द्वारा जाट समाज को 2016-2017 -2019 व 2022 के चुनाव के दौरान किये गये वायदों को आज तक पूरा नहीं किया। अब आंदोलन की तैयारी के लिए सभी राज्यों में जन जागरण अभियान चलाकर रैलियो का आयोजन करने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि  26 नवम्बर को छोटूराम धाम  के स्थापना दिवस पर जसिया रोहतक मे आरक्षण की मांग को लेकर बड़ी रैली का आयोजन किया जाएगा जाएगा। सरकार अगर हमारी मांग पूरी नहीं करती है तो हमे राजनैतिक निर्णय लेने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा हम फिर से आंदोलन शुरू कर सकते है,पहले सरकार का इंतजार करेंगे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमेर सिंह व हरियाणा प्रभारी आजाद लठवाल ने कहा की जाट समाज हर तरह के आंदोलन के लिए तैयार है ,शीर्ष नेतृत्व के निर्णय को हर हाल में पूरा करेंगे। उन्होंने चौ. यशपाल मलिक को जाट कौम का मसीहा बताते हुए कहा कि आपके एक इशारे में पूरे देश का जाट समाज अपने हक के लिए मर मिटने को तैयार है,आप केवल आदेश करे। दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष जयभगवान डबास ने कहा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्णय पर दिल्ली के जाट हर तरह के आंदोलन के लिए तैयार है। जाट सेवा संघ के चेयरमैन रणधीर सिंह ने छोटूराम धाम के निर्माण कार्य पर चर्चा की। इस अवसर पर उन्होंने छोटूराम धाम की समाज हितैषी योजनाओं की विस्तार से चर्चा की। जाट महासम्मेलन में पालम खाप 360 के प्रधान सुरेन्द्र सोलंकी ने आरक्षण की मांग के साथ दिल्ली देहात की समस्याओं पर भी अपने विचार रखे और सरकार को बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव एवम प्रवक्ता मास्टर रोहतास हुड्डा ने सर्व सम्मति से जो प्रस्ताव पास किए उनमें देश के जाटों को केन्द्रीय स्तर पर ओबीसी आरक्षण मिलने तक आंदोलन जारी रहेगा्, हरियाणा व अन्य राज्यों में प्रदेश स्तर पर आरक्षण मिलने तक व हरियाणा सरकार के साथ हुये समझोते के अनुसार  सभी केस की वापिस तक संघर्ष जारी रहेगा, हरियाणा सरकार तुरंत एसबीसी आरक्षण के दौरान सलेक्ट हुये कन्डीडेट को तुरन्त ज्वाइन कराए, सभी राज्य सरकारों व केंद्र सरकार से मांग की गयी कि जाट महापुरूषों के इतिहास को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाय और महान क्रान्तिकारी निर्वासित सरकार के पहले राष्ट्रपति राजा महेंद्र प्रताप सिंह व पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिया जाये। और दिल्ली देहात के साथ प्रदेश व केन्द्रीय सरकारों द्वारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार खत्म करके म्यूटेशन,हाउस टैक्स,ग्राम सभा की जमीन, ऑल्टरनेट प्लॉट,जमीन अधिग्रहण आदि मुद्दों पर दिल्ली देहात के लोगों की समस्याओं का गंभीरता से निपटारा किया जाए। इस अवसर पर नांगलोई जाट सभा के प्रधान दयानन्द देशवाल व रोहिणी जाट संस्था के अध्यक्ष पवन मान, हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष गंगाराम श्योराण ने भी सम्मेलन में लिए गए निर्णयों को पूरा समर्थन देने का वादा किया। इस मौके पर छोटूराम धाम जसिया रोहतक से चीफ सेक्रेटरी विंग कमांडर महेंद्र सिंह मलिक, जाट नेता रोहताश हुड्डा,बवाना बावनी के अध्यक्ष धारा सिंह,प्रसिद्ध समाजसेवी हरपाल राणा,रोहिणी जाट फेडरेशन के अध्यक्ष भाई पवन मान,समाजसेवी प्रियवर्त छिक्कारा,छोटूराम धाम के डायरेक्टर रामकरण दलाल,सुरेंद्र मलिक,आशीष फौजदार,सत्यप्रकाश गुलिया,रमेश कुंडू,हरज्ञान मलिक,पालम जाट सभा के प्रधान चौ रामसिंह, ढांसा बारह के प्रधान खजान सिंह,गोपाल डागर,साहब सिंह दूहन,ईश्वर खोखर,प्रवीण नम्बर दार,प्रदीप खत्री,विजय मान,खत्री खाप के प्रधान रणबीर खत्री,देशवाल खाप के प्रधान संजय देशवाल,मलिक खाप महासचिव अशोक मदीना,जयप्रकाश छिक्कारा,जयबीर गुलिया,संदीप संसनवाल,अशोक चौधरी,मास्टर अनार,सहरावत खाप के मुखिया मूलचंद सहरावत,, प्रविंदर डबास और जयपाल डबास आदि मौजूद रहे।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article